जहांगीराबाद (सीतापुर)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुरैनी गंज स्थित श्री श्याम सत्संग भवन में शनिवार को सायं 7 बजे से सांवरा सेठ श्री श्याम परिवार बिसवां द्वारा श्री श्याम सतरंगी फागुन अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मशहूर भजन गायकों द्वारा भजन कीर्तन, बाबा का अलौकिक श्रंगार, श्याम खजाना,लकी ड्रा, फूलों की होली, निशान पूजन, छप्पन भोग व गजरा उत्सव मनाया जायेगा। रविवार 2 मार्च को श्री श्याम सतरंगी निशान भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी जो प्रातः 10 बजे से श्री श्याम सत्संग भवन पुरैनीगंज से चलकर गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए बिसवां के मिस्टरगंज स्थित श्री नृसिंहधाम मंदिर तक जायेगी।