लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के गोण्डा-बहराइच खण्ड पर दिनांक 27 नवम्बर को गाड़ी स0 05373 गोण्डा-बहराइच डेमू से यात्रा कर रहे रेल यात्री दद्दन मिश्रा विशेश्वर गंज स्टेशन जा रहे थे। स्टेशन पर उतरने के पश्चात उनका एक बैग जिसमे 86 हजार रूपये सहित अन्य सामान था ट्रेन में ही छूट गया। यात्री ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर/विशेश्वर गंज नागेश्वर सिंह को दी। तत्काल ही उन्होने अगले रेलवे स्टेशन चिलवरिया के स्टेशन अधीक्षक श्री विशाल कुमार को सूचित किया।
सूचना प्राप्त होते ही श्री विशाल कुमार ने गाड़ी को चिलवरिया स्टेशन पहुॅचने पर तत्परता दिखाते हुए कोच में जाकर बैग रिकवर किया। इसके पश्चात उन्होने स्टाफ व अन्य कर्मचारियो के सामने श्री दद्दन मिश्रा को बैग सौप दिया। बैग प्राप्ति के पश्चात यात्री श्री दद्दन मिश्रा द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल प्रशासन एवं रेलकर्मियों को धन्यवाद दिया गया। दोनों कर्मचारियों ने अपने कर्तत्यों का पालन करते हुए अति सराहनीय कार्य किया है। उनकी सजगता एवं कार्य कुशलता से प्रसन्न होकर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ ने श्री नागेश्वर सिंह एवं श्री विशाल कुमार को उनका उत्साहवर्धन करते हुए नकद पुरस्कार से पुरस्कृत कर सम्मानित किया।