जहांगीराबाद (सीतापुर)। आज के नन्हे मुन्ने बच्चे कल का भविष्य हैं। बच्चे प्रतिभावों की खान होते हैं। इन बच्चों में अनेक प्रतिभाएं छुपी हुई हैं जिनको निखारना सभी शिक्षकों और अभिभावकों का कार्य है। नशा समाज की सबसे बड़ी कुरीति है इससे स्वयं भी दूर रहना है और बच्चों को भी दूर रखना है। यह उद्गार सरकार की अभ्युदय योजना के तहत शुक्रवार को सकरन विकास खण्ड अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय (1-8) कलिमापुर में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी ने व्यक्त किये। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में खण्ड विकास अधिकारी सकरन श्रीश कुमार तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी सकरन ओंकार सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मोहम्मद आरिफ ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि ने विद्यादायिनी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत एकांकी “नशा एक अभिशाप” बहुत सराहा गया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक कफील अहमद खान ने विद्यालय की आख्या प्रस्तुत की। उन्होंने अधिकारियों से बच्चों की सुविधा के लिए विद्यालय में एक टीन शेड तथा एक और शौचालय की मांग रखी जिसपर मुख्य अतिथि ने जल्द ही व्यवस्था कराये जाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी से कहा।
विधायक ज्ञान तिवारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी द्वारा विद्यालय के प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए इंचार्ज प्रधानाध्यापक कफील अहमद खान की प्रशंसा की और सम्मानित भी किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने सभी बच्चों व शिक्षक शिक्षिकाओं को नन्हे मुन्ने बच्चों को स्टेज तक पहुंचाने के लिए उन्हें प्रेरित करने के लिए धन्यवाद देते हुए आशीर्वाद दिया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के मोस्ट रिस्पांसिबल टीचर का खिताब शिक्षक सोनू सागर को देते हुए उन्हें सम्मानित किया।
विद्यालय के कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों का बच्चों द्वारा तिलक लगाकर और बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया। सबसे खास बात यह रही कि यह बैज भी विद्यालय के बच्चों ने स्वयं ही बनाये थे। विद्यालय प्रांगण को बैनरों व गुब्बारों से सजाया गया था। इस दौरान मुनीर खां, रामू चौरसिया,अशोक गौतम, शिक्षिका प्रीती देवी,सोनू सरोज, राजेश कुमार भार्गव, बृजेश कुमार,भारत प्रसाद व ग्राम प्रधान बुद्धि सागर सहित सकरन क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं तमाम संभ्रांत जन और अभिभावक गण मौजूद रहे।