*आओ एक दीप मोहब्बत का जलाया जाए…….. कारी जीशान जहांगीराबादी।*

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

जहांगीराबाद (सीतापुर)। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए उपजिलाधिकारी महमूदाबाद की अध्यक्षता में वृहस्पतिवार को सदरपुर थाना परिसर में पीस कमेटी की एक बैठक का आयोजन किया गया।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद व थानाध्यक्ष एवं कई उपनिरीक्षकों सहित थाना क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान,बीडीसी व संभ्रांत जन‌ उपस्थित रहे।

वृहस्पतिवार को सदरपुर थाना परिसर में महमूदाबाद के नवागत उपजिलाधिकारी बाल कृष्ण सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से होली व ईद के त्योहारों को आपसी हेलमेल व भाईचारा के साथ खुशी से मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आगामी दोनों त्योहार दोनों धर्मों के प्रमुख त्योहार हैं। हर त्योहार हमें आपसी सद्भाव की शिक्षा देते हैं। कभी ऐसा न करें कि किसी को आपसे हानि पहुंचे और उसे परेशानी हो।इस अवसर पर कारी जीशान जहांगीराबादी हिन्दू मुस्लिम एकता पर एक शायरी *आओ एक दीप मोहब्बत का जलाया जाए…….. प्रस्तुत किया

पुलिस क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि रमजान का पवित्र महीना व ईद के साथ साथ इस बार इसी महीने में होली का त्योहार भी है। इसलिए दोनों त्योहारों को सभी लोग मिलकर प्रसन्नता के साथ मनायें तभी त्योहारों की सार्थकता है। दोनों धर्मों के लोगों को आपस में सद्भाव बनाकर त्योहार मनाना चाहिए।कोई भी ऐसा आपत्तिजनक शब्द न बोलें और जोर जबरदस्ती न करें जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो।खुशी के साथ गुझिया व सिवइयों का आनन्द लें। थानाध्यक्ष मुकुल प्रकाश वर्मा ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं है। कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे माहौल बिगड़ने की आशंका हो। अगर किसी ने ऐसा किया तो कानून सख्ती से निपटेगा।

इस मौके पर उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह व कई उपनिरीक्षकों सहित क्षेत्र के तमाम संभ्रांत जन‌, ग्राम प्रधान व बीडीसी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *