“नैक” की पियर रिव्यू टीम नें दी A डबल प्लस रैंक
सतना। जिले कि ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी चित्रकूट में स्थित ग्रामोदय विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ( नैक ) बेंगलुरु ने विश्वविद्यालय को वन प्लस रैकिंग दी है। नैक बेंगलुरु द्वारा महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय को 4 प्वाइंट स्केल पर 3.53 स्कोर के साथ सर्वोच्च A डबल प्लस ग्रेड दिया है।
विश्वविद्यालय में खुशी की लहर: भारत रत्न नानाजी देशमुख द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय को A डबल प्लस रैकिंग मिलने के बाद पूरे विश्वविद्यालय में हर्ष की लहर व्याप्त है। उच्च शिक्षा जगत में ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ ग्रामोदय विश्वविद्यालय नें श्रेष्ठता का परचम फिर लहरा दिया। इस उपलब्धि पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरू ने विद्यालय परिवार को बधाई दी।
विश्वविद्यालय को A डबल प्लस रैंक मिलना गौरव की बात : भरत मिश्रा
ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रोफेसर भरत मिश्रा नें कहा विश्वविद्यालय को A डबल प्लस रैकिंग मिलना गौरव की बात है एवं यह ग्रेड यह प्रदर्शित करता है कि विश्वविद्याय परिवार अपने शैक्षणिक एवं अन्य सभी मूल्य को पूरा करने में आगे बढ रहे हैं।
विश्वविद्यालय को यह रैकिंग मिलना इस बात को इंगित करता है कि विश्वविद्याय लगातार शिक्षा-दीक्षा और जीवन मूल्य परक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में अग्रणी है।