- सार्थक सेवा फाउंडेशन का कार्यक्रम
- राज्यमंत्री ने किया बेटियों का उत्साहवर्धन
सतना। क्लब भवन सतना में श्री सार्थक सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बेटियों का उत्साहवर्धन करते हुए राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने सेवा बस्तियों में बच्चियों के लिए चल रहे ताइक्वांडो प्रशिक्षण और शिक्षा के कार्यों को प्रोत्साहित किया। राज्यमंत्री ने कहा सार्थक सेवा फाउंडेशन की यह पहल समाज में बेटियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। हम सभी का कर्तव्य है कि बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का समान अवसर प्रदान करें। राज्यमंत्री ने इस मुहिम को सभी को साथ मिलकर और मजबूत करने की बात कही। संस्था की अध्यक्ष सुजाता शर्मा एवं सचिव आशीष मोंगिया ने अपनी पूरी टीम के साथ संस्था का स्मृति चिन्ह एवं शाल श्रीफल देकर राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का सम्मान किया।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में महापौर योगेश ताम्रकार, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज शर्मा, प्रवीण मित्तल, संस्था अध्यक्ष सुजाता शर्मा, संस्था सचिव आशीष मोंगिया, सुधीर आहूजा, संदीप भारती, रोहित शर्मा, विनोद गेलानी, बलराम शुक्ला, नवीन गुप्ता, रमेश गुप्ता, दिलीप सोनी, संजय बाधवानी, पूजा धर्मेश चतुर्वेदी, स्वप्न श्रीवास्तव, सावनी सिंह, गरिमा अग्रवाल एवं अन्य उपस्थित रहे।