.27 को आएंगे चित्रकूट
.सुरक्षा व्यवस्था हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त
.कलेक्टर नें चित्रकूट को किया नो फ्लाई जोन घोषित
सतना – जिले के चित्रकूट विधानसभा में नानाजी देशमुख की 15वी पुण्यतिथि पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने गृहमंत्री अमित शाह 27 को चित्रकूट आ रहे हैं जिसके लिए जिला प्रशासन अलर्ट हो चुका है। मंगलवार को सतना कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता नें कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण किया एवं निरिक्षण के दौरान डीआरआई के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अभय महाजन और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। बताते चलें दीन दयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ परिसर में 25 से 27 फरवरी तक तीन दिवसीय कार्यक्रम होगे जिसके अंतिम दिन यानी 27 फरवरी को राष्ट्रीय विचार संगोष्ठी में अमित शाह शामिल होगे।
भारत सरकार गृहमंत्री अमित शाह के 27 फरवरी को सतना जिले के चित्रकूट प्रवास के प्रस्तावित कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से प्रशासनिक व्यवस्था बनाये रखने हेतु कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सतना डॉ सतीश कुमार एस द्वारा कानून और व्यवस्था कायम रखने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किये गये हैं।कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार गृहमंत्री जी के आगमन स्थल के लिए एसडीएम आरएन खरे एवं प्रभारी तहसीलदार रामपुर बघेलान राय सिंह कुशराम उद्यमिता परिसर हेलीपैड पर तैनात रहेंगे।
भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह का चित्रकूट जिला सतना में 27 फरवरी को भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित होने के फलस्वरूप कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सतना डॉ. सतीश कुमार एस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के आधीन चित्रकूट में किसी भी प्रकार के यूएबी और ड्रोन की उडान को प्रतिबंधित कर दिया है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 एवं अन्य प्रावधानों के तहत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।