खैराबाद सीतापुर – बॉथम वैश्य सभा खैराबाद द्वारा होली मिलन समारोह के संदर्भ में एक भव्य बैठक चंद्रा मैरिज लॉन में संपन्न हुई जिसमें होली मिलन समारोह 19.मार्च 2025 दिन बुधवार चंद्रा गेस्ट हाउस में सांस्कृतिक कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ समाज के विभिन्न मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खैराबाद नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता ने संबोधन में आयोजन की सराहना की व शुभकामनाएं दी साथ ही स्वाजातीय बंधुओं को एकजुट रहने व समाज की उन्नति का संदेश दिया।नगर पालिका परिषद खैराबाद अभिषेक गुप्ता बबलू भैया द्वारा एक है तो सेफ निर्देशित किया गया कार्यक्रम में पूरे जिले से वैश्य समाज को एकत्रित करने पर भी चर्चा हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता बॉथम वैश्य सभा अध्यक्ष विमल कुमार गुप्ता ने की कार्यक्रम में सम्मिलित हुए समाज के सभी व्यक्तियों का अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं बाथम वैश्य सभा खैराबाद की ओर से आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में संरक्षक मंडल जगदीश कुमार गुप्ता( पूर्व बॉथम वैश्य सभा अध्यक्ष) बाबूराम बॉथम राजकुमार गुप्ता (राजू) निरंकार गुप्ता छन्नू लाल गुप्ता राजकुमार गुप्ता अशोक गुप्ता रामप्रताप गुप्ता कृष्ण कुमार गुप्ता सरलेश गुप्ता दिलीप गुप्ता गुप्ताअजीत गुप्ता शैलेंद्र गुप्ता विजय गुप्ता बबलू संदीप गुप्ता राम जी गुप्ता अंकित गुप्ता रोमिल गुप्ता अंकुर गुप्ता शुभम गुप्ताअर्पित गुप्ता प्रतीक गुप्ता हरिओम गुप्ता राजेश गुप्ता बबलू गुप्ता व समस्त बॉथम वैश्य समाज के लोग उपस्थित हुए ।