सतना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में निर्देश दिए है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का पुनरीक्षण कराए एवं बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करें। बीएलओ के घर-घर भ्रमण करने पर ही मतदाता सूची का ठीक से शुद्धिकरण होगा।
उन्होंने कहा कि फॉर्म-6 के आवेदन प्राप्त करने हेतु स्पेशल ड्राइव चलाएं। जेण्डर रेशियों में सुधार के लिए विशेष प्रयास करें इसके अलावा हायर सेकेण्डरी स्कूल, कॉलेज, पैरामेडिकल संस्थाओं सहित अन्य व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण केंद्रों में राजस्व अधिकारी तथा बीएलओ प्रत्येक कक्षा में जाकर नाम जोड़ने का कार्य करें। ग्रामीण क्षेत्रों सहित अन्य संभावित स्थानों का चिन्हांकन कर कैम्प भी आयोजित करें साथ ही लंबित दावे-आपत्तियों का शीघ्र निराकरण करायें।