हादसा
- डंपर से टकराने पर कार के उड़े परखच्चे
- जन्मदिन पार्टी में शामिल होकर लौट रहे थे पटवारी
सतना। शुक्रवार एवं शनिवार की दर्मियानी रात लगभग दो बजे शहर के रीवा रोड पर बने फ्लाई ओवर पर डंपर और कार की आमने सामने भिडंत हो गई जिसमें कार के परखच्चे उड गये एवं इस भीषण हादसे में कार सवार पटवारी बद्री मिश्रा निवासी बदखर की मौत हो गई।
सेना से रिटायर होने के बाद पटवारी में चयनित हुये थे
स्वर्गीय बद्री मिश्रा सेना से रिटायर होने के बाद पटवारी में चयनित हुये थे एवं हाल में शहर के समीप खम्हरिया इलाके में पदस्थ थे। शुक्रवार एवं शनिवार की दर्मियानी रात वे एक जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर अपनी कार (MP 19 CB 9613) से घर लौट रहे थे और जैसे ही रीवा रोड पर बने फ्लाई ओवर पर चढे तभी सामने से आते तेज रफ्तार डंपर (MP 15 HA 0605) नें कार को टक्कर मार दी। कार कि हालत को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है टक्कर इतनी जबरदस्त थी जिससे कार के परखच्चे उड गये। इस भीषण हादसे में बेहद गंभीर हालत में कार सवार को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।