- सतना एवं मैहर के 3.60 लाख बच्चे पिएंगे दो बूंद जिंदगी की
सतना। 8 दिसम्बर से 10 दिसम्बर 2024 तक आयोजित पल्स पोलियो अभियान मे सतना एवं मैहर जिले के शून्य से पांच वर्ष तक के 3 लाख 60 हजार 799 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाये जाने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कर ली गई है जिसके लिए जिले में 2622 बूथ बनाये गये हैं जिसमें 74 ट्रांजिट बूथ, 46 मोबाइल बूथ भी शामिल है। बताते चलें 8 से 10 दिसंबर तक चलने वाले अभियान में पहले दिन यानी रविवार को पोलियो बूथों में पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी एवं अभियान के दूसरे एवं तीसरे दिन 9-10 दिसंबर को छूटे बच्चों को घर घर जाकर पोलियो की खुराक दी जाएगी।
5688 कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई : इस अभियान में 282 पर्यवेक्षकों के नेतृत्व में 5688 कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। पल्स पोलियो अभियान के लिए वैक्सीन एवं राज्य शासन से प्राप्त बूथ बैनर, पोस्टर, मार्कर पेन की उपलब्धता सभी विकासखण्डों में सुनिश्चित कर ली गई है एवं जिले में स्थापित शीत श्रंखला को चुस्त दुरूस्त कर लिया गया है। पल्स पोलियो अभियान में डयूटी में लगे कर्मचारियों को बूथ स्थल तक पहुॅचाने के लिये वाहनों की व्यवस्था की गई है।
यहां रहेगी अतिरिक्त व्यवस्था: अभियान की सफलता पर बाहर से आये हुये बच्चों पर कड़ी नजर रखने के लिये बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन एवं अन्य आवागमन स्थलों पर अतिरिक्त व्यवस्था भी की गई है। इनमें झुग्गी बस्तियों, स्लम, ईटा भट्ठा के लिये सी-टाइप की टीमें गठित की गई है जो प्रथम दिन से ही घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलायेगीं। समस्त विकासखण्डों में अभियान के दौरान किये जा रहे कार्यो की निगरानी हेतु कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अभिभावकों से पोलियो की दवा पिलाने की अपील की: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा समस्त अभिभावकों से अपने 0-5 वर्ष के सभी बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर पोलियो की दवा पिलाकर अभियान की सफलता में अपना महत्तवपूर्ण योगदान देने की अपील की गई है जिससे जिले के अधिक से अधिक लक्ष्य बूथ के दिन ही कवर किया जा सके।