जहांगीराबाद (सीतापुर) – सकरन विकास खण्ड के इस्माइल पुर गांव का सम्पर्क मार्ग अत्यंत जर्जर तथा गड्ढा युक्त होने से इस मार्ग से होकर निकलने वाले लगभग आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्राम पंचायत से लेकर आला अधिकारियों तक इस जर्जर मार्ग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसका दंश दैनिक रूप से राहगीरों को झेलना पड़ रहा है।
सकरन विकास खण्ड की बसहिया कोठार ग्राम पंचायत अन्तर्गत इस्माइल पुर को जाने वाला प्रमुख कच्चा मार्ग अत्यधिक जर्जर हो गया है। यह मार्ग इस्माइल पुर सहित आसपास के लगभग आधा दर्जन गांवों को जोड़ता है जिससे इस मार्ग पर दिन रात सैकड़ों लोगों का आवागमन बना रहता है। रास्ते पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं जिनमें रात्रि में अक्सर दुपहिया वाहन चालक राहगीर इन गड्ढों में फंसकर चोटिल हो रहे हैं।
ग्रामीण बताते हैं कि इस मार्ग पर पहले ईंटों का खड़ञ्जा लगा हुआ था जो काफी दिनों बाद ऊबड़-खाबड़ हो गया था। वर्तमान प्रधान ने लगभग 100 मीटर खड़ञ्जा उखड़वा दिया था तथा आश्वासन दिया था कि जल्द ही सड़क की मरम्मत करा दी जायेगी लेकिन आजतक किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया।अगर पानी बरस जाता है तो निकलना मुश्किल हो जाता है। यह मार्ग कोठार गांव से पूरब कोठार पुरवा के किनारे से होते हुए गुड़ भट्ठियों से आगे निघतिया मोड़ तक गया हुआ है।इस रास्ते के जर्जर होने से क्षेत्र की हजारों की आबादी प्रभावित है।
ग्राम प्रधान मालती देवी ने बताया कि इस मार्ग का इस्टीमेट व बजट पास हो गया है। इस पर इन्टरलाकिंग होनी है।पास के गांव में कार्य चल रहा है। एक दो दिनों में इस मार्ग पर भी इन्टरलाकिंग का कार्य शुरू हो जायेगा।