संतों की वेशभूषा में दिनदहाड़े स्कूली बच्चों को अगवा करने की कोशिश

अवधनामा

कथित बाबाओं की हरकत से क्षेत्र में फैली सनसनी

सुल्तानपुर।संतों की वेशभूषा में दिनदहाड़े प्राथमिक विद्यालय के मासूम बच्चों को अगवा करने की कोशिश की गई। हाथ में दांत से काटकर बच्चे किसी तरह चिल्लाते हुए स्कूल की तरफ भागे और शिक्षकों को इसकी जानकारी दी। शिक्षक के फोन पर तत्काल पुलिस पहुंच गई। उधर ग्रामीणों ने दौड़ा कर कार सवार कथित बाबाओं को पकड़ा और जमकर पिटाई की तथा पुलिस के हवाले कर दिया। इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने कार का शीशा भी तोड़ दिया। दो महिलाओं समेत कई ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देकर तत्काल विधिक कार्रवाई करने की मांग की।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी सत्यम गुप्ता पुत्र राजेंद्र गुप्ता, प्रांजल पुत्र उमेश कुमार, अंश प्रजापति पुत्र प्रमोद कुमार तथा अदिति पुत्री कपिल कुमार बगल चाचपारा प्राथमिक विद्यालय में सुबह पढ़ने जा रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे चाचपारा मोड पर संतों की वेशभूषा में कार में सवार बाबाओं ने बच्चों को बैठा लिया। हाथ में दांत से काटकर किसी तरह से बच्चे स्कूल की तरफ भागे। उसी समय राहगीरों को भी इसकी भनक लग गई और कार सवार बाबाओं का पीछा किए। तिवारीपुर तीरे के पास ग्रामीणों ने उनकी कार पकड़ी और तीनों की जमकर धुनाई की तथा कार का शीशा भी तोड़ दिया।

शिक्षकों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों आरोपियों को दबोच लिया  और कोतवाली लाई। पूछताछ में पकड़े गए तीन बाबा परमेश्वर नाथ, ओमवीर नाथ, सुमित नोएडा के बताए जा रहे हैं। कोतवाली पहुंचकर मौसमी देवी गुप्ता, प्रमोद कुमार, ममता पांडे, कपिल कुमार आदि ने पुलिस को तहरीर दी। पकड़े गए आरोपी अपने को भिक्षा मांगने वाला बता रहे हैं, शेष पुलिस जांच कर रही है, जांच के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई करेगी।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *