युवाओं को विदेश में नौकरी के लिए आवेदन करने का मौका

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

सीतापुर – जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि देश के बाद अब युवाओ को विदेशों में नौकरी का मौका मिल रहा है। जर्मनी,जापान और इजरायल में उच्च वेतन के साथ रोजगार संगम पोर्टल पर नौकरी के अवसर उपलब्ध है। रोजगार संगम पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in पद पर आवेदन शुरू हो गए है।

जर्मनी, जापान और इजराइल सरकार से करार के बाद सहायक नर्स, केयर टेकर सहित कई पदों पर नौकरी के लिए अवसर प्राप्त हुए है। आवेदन की अन्तिम तिथि 28 फरवरी 2025 है अंग्रेजी के साथ सम्बन्धित देश की भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। युवाओं के पास कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए। आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्या हेतु किसी भी कार्यदिवस में जिला सेवायोजन अधिकारी अथवा सक्षम अधिकारी से सर्म्पक कर सकते है रोजगार संगम पोर्टल पर लॉगिन कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

1 जर्मनी के लिए योग्यता-

जर्मनी में 250 पदों के लिए आवेदन मांगे गये है। जिनके पास नर्सिंग डिप्लोमा या बीएससी नर्सिग, जीएनएम की डिग्री के साथ एक साल का अनुभव हो। इन्हें अस्पतालों, विशेष क्लीनिकों,पुनर्वास केन्द्रों और वृद्धों की देखभाल के लिए रखा जाएगा। इन्हे सप्ताह में पॉच दिन एवं आठ घंटे प्रतिदिन नौकरी करनी होगी। 20 से 40 साल तक के युवा आवेदन कर सकतें है। 2.30 लाख रुपये सैलरी मिलेगी।

2 जापान के लिए योग्यता-

जापान में 50 युवक एवं युवतियों के लिए आवेदन मॉगें गए है। केयर टेकर और केयर गिवर के लिए 20 से 27 साल तक के युवा आवेदन कर सकते है। कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए। 1.17 लाख रुपये सैलरी दी जाएगी।

3 इजरायल के लिए योग्यता-

इजरायल में 5000 युवक एवं युवतियों के लिए आवेदन मागे गए है। इनमें से 90 प्रतिशत सीट महिलाओं हेतु आरक्षित है। 25 से 45 साल तक के युवा आवेदन कर सकतें है। इन्हें 1.32 लाख रूपये सैलरी दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के तहत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जर्मनी, जापान और इजरायल में युवाओं को भेजा जा रहा है, हाल ही में जनपद से अभ्यर्थियों को इजरायल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *