कलेक्टर को ध्वज लगाकर मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

Action Vichar News मध्य प्रदेश 

कलेक्टर ने सभी से सहयोग राशि देने की अपील की

सतना। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मुनीन्द्र त्रिपाठी (से. नि.) नें शुक्रवार को कलेक्टर कक्ष पहुंचकर कलेक्टर अनुराग वर्मा को सशस्त्र सेना ध्वज एवं लेपल पिन लगाकर झंडा दिवस मनाया गया। 7 दिसंबर को शासकीय अवकाश होने पर 6 दिसम्बर को ही सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि भारतीय सैनिक कठिन परिस्थितियों में हर समय देश सीमा की रक्षा करते हैं एवं देश के भीतर भी सैनिक अपनी अमूल्य सेवाओं के द्वारा बाढ़, भूकंप, तूफान तथा प्राकृतिक विपदाओं के समय सहायता करते हैं। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याण के लिए सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में उदारतापूर्वक आर्थिक सहयोग देकर सेना की त्याग और सेवा की उत्कृष्ट परंपरा के सहयोगी बनने के लिए गौरव का अनुभव कर सकते हैं। सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में एकत्रित राशि शहीद सैनिकों के आश्रितों एवं दिव्यांग तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिए चल रही कल्याणकारी योजनाओं के संचालन में उपयोग होती है। उन्होंने सभी से झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में दान करने की अपील की।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल मुनीन्द्र त्रिपाठी (से.नि.) ने सभी सरकारी विभागों, कॉलेजों और स्कूलों, नागरिकों से अपील की है कि वे व्यक्तिगत रूप से भी अंशदान कर सैनिकों के साथ भावनात्मक संबंध स्थापित कर सकते हैं। यह दान राशि आयकर में छूट प्रदान करती है तथा इसका उपयोग भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं, वीरांगनाओं तथा उनके आश्रितों के कल्याण में उपयोग किया जाता है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *