मण्डल रेल प्रबन्धक ने बढ़नी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया

अवधनामा

 

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार ने आज शाखाधिकारियों के साथ अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत बढ़नी रेलवे स्टेशन विकास परियोजनाओं एवं यात्री सुविधाओं संबंधित कार्याे की कार्य प्रगति का निरीक्षण किया।

बढ़नी रेलवे स्टेशन पहुॅचने पर मण्डल रेल प्रबंधक ने स्टेशन पर नवनिर्मित कोचिंग डिपो पर हो रहे उन्नयन कार्याे का निरीक्षण किया तथा बढ़नी रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के अन्तर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्याे की समीक्षा की। उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर की गुणवत्ता का अवलोकन भी किया। इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक ने सिद्धार्थनगर- चिल्हिया के मध्य समपार सं0 58 का निरीक्षण किया।
अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत बढ़नी स्टेशन को रूपया पंद्रह करोड़, पाँच लाख की लागत से नयी सुविधाओं के प्रावधान के साथ ही पुरानी सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जा रहा है।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/(सा0), वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/मुख्यालय एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *