कलेक्टर पहुंचे पहाडी अंचल के ग्राम परसमनिया

Action Vichar News मध्य प्रदेश सतना

.स्कूल, आंगनवाडी, आश्रम शाला का किया निरीक्षण

सतना – कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस शुक्रवार को तहसील कार्यालय उचेहरा का आकस्मिक निरीक्षण करने के बाद उचेहरा के पहाडी अंचल परसमनिया पहुंचे। कलेक्टर ने परसमनिया के निर्माणाधीन आंगनवाडी केन्द्र भवन, आदिवासी बालक आश्रम शाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम सुधीर बेक, सीईओ जनपद प्रभा टेकाम भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने निर्माणाधीन आंगनवाडी केन्द्र भवन के निरीक्षण के दौरान निर्माण के लिए अतिक्रमण की समस्या पर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर भवन हेतु पर्याप्त भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश एसडीएम को दिये। उन्होंने सीईओ जनपद को गुणवत्ता के साथ भवन का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने आदिवासी बालक आश्रम शाला परसमनिया के निरीक्षण के दौरान अध्ययनरत बच्चों से उन्हें मिल रही सुविधायें और पुस्तकें, पठन-पाठन की गतिविधियों तथा भोजन इत्यादि के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली। आश्रम शाला के निरीक्षण के दौरान छात्रावास अधीक्षक रामप्रकाश पाण्डेय की 3 फरवरी से लगातार अनुपस्थिति और मुख्यालय में नहीं रहने तथा छात्रों को किताबों का वितरण और उनके पठन-पाठन की उचित व्यवस्था नहीं किये जाने पर इसे गंभीर प्रकृति की लापरवाही मानते हुए कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने छात्रावास अधीक्षक रामप्रकाश पाण्डेय को निलंबित कर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही विभागीय जांच संस्थापित करने के निर्देश जिला संयोजक जनजातीय विभाग सतना को दिये। उन्होंने जिला संयोजक को आश्रम शाला के लिए अधीक्षक की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिये। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परसमनिया के बंद होने के निर्धारित समय के बाद पहुंचे कलेक्टर ने ग्रामीणजनों से बातचीत कर चिकित्सा सुविधाओं चिकित्सकों की उपस्थिति एवं उपचार सेवाओं की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र में दो चिकित्सक पदस्थ है। लेकिन नियमित रूप से नहीं आते हैं। कलेक्टर ने इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को शिकायत की जांच कर लापरवाही पाये जाने पर संबंधित चिकित्सकों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने टीएल बैठक में सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक जिला अधिकारी सप्ताह में दो दिवस अपने अधीनस्थ क्षेत्र का भ्रमण कर मैदानी स्तर पर गतिविधियों का निरीक्षण करेंगे और पाई जाने वाली कमियों को दूर करने के लिए अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही भी सुनिश्चित करेंगे। इसके पश्चात यदि कलेक्टर के भ्रमण के दौरान कतिपय कमी या लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारी को भी नोटिस जारी की जायेगी। परसमनिया क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार ने परसमनिया क्षेत्र में पेयजल और पानी की समस्या के लिए सीईओ जनपद और एसडीओ आरईएस को अण्डर ग्राउण्ड वाटर रिचार्ज की योजना बनाने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *