एक मुश्त समाधान योजना का उठाएं लाभ

अवधनामा

बिजली विभाग 

  • योजना का लाभ 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक।
  • तीन चरणों में ब्याज में क्रमशः 100, 80 व 70 प्रतिशत की छूट

जहांगीराबाद (सीतापुर)। उ०प्र० पावर कार्पोरेशन द्वारा अपने उपभोक्ताओं के लिए एक मुश्त समाधान योजना शुरू की जा रही है। इस योजना में शामिल होकर सभी उपभोक्ता लाभ उठा सकते हैं। यह योजना घरेलू, कामर्शियल व औद्योगिक विधा हेतु लागू होगी। इसमें निजी संस्थानों को भी ब्याज में लाभ दिया जायेगा।
उप खण्ड अधिकारी शुभम शर्मा ने बताया कि यह योजना आगामी 15 दिसम्बर से शुरू होकर 31 जनवरी 2025 तक तीन चरणों में चलेगी। उन्होंने बताया कि पहला चरण 15 से 31 दिसम्बर व दूसरा चरण 01 जनवरी से 15 जनवरी तथा तीसरा चरण 15 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक चलेगा।
योजना के अनुसार पहले चरण में ब्याज में शत-प्रतिशत की छूट रहेगी।दूसरे चरण में ब्याज में 80% तथा तीसरे चरण में 70% की छूट दी जायेगी।उप खण्ड अधिकारी ने बताया कि किश्तों में भी भुगतान की सुविधा रहेगी लेकिन ब्याज में छूट कम हो जायेगी। अधिकतम 10 किश्तों में ही बकाया बिल जमा करने की छूट दी जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि पहले कुल बकाया धनराशि का 30% नगद जमा करने के उपरांत ही बाकी शेष धनराशि को एकमुश्त तरीके से या किश्तों में जमा कर लाभ ले सकेंगे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *