.नगरीय निकाय संस्थायें वित्तीय मामले में आत्मनिर्भर बने-ःकैलाश विजयवर्गीय
सतना – प्रभारी मंत्री श्री विजयवर्गीय गुरूवार को सतना के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्मार्ट सिटी सहित अन्य विभागों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए स्मार्ट सिटी के कार्यों और नगरीय निकाय संस्थाओं की समीक्षा में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री विजयवर्गीय ने नगरीय निकायों में जल प्रबंधन, कचरा प्रबंधन और सीवर कार्य तथा स्वच्छता के कार्यों की जानकारी ली। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री एवं सतना जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि नगर निगम सहित सभी नगरीय निकाय संस्थाओं को अपने संस्थागत खर्चों के लिए आत्मनिर्भर होना चाहिए। नगरीय निकाय अपनी एमआईसी एवं अन्य बैठकों में संस्था की आय बढाने के संबंध में विचार-विमर्श करे ताकि स्वायत्तशासी निकाय संस्थायें अपने खर्चों के लिए आत्मनिर्भर बन सके।
यह भी रहे उपस्थित
इस मौके पर राज्यमंत्री नगरीय विकास एवं आवास मंत्री प्रतिमा बागरी, विधायक चित्रकूट सुरेन्द्र सिंह गहरवार, विधायक रामपुर विक्रम सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष सुस्मिता सिंह, स्पीकर राजेश चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पाण्डेय, नगर पंचायल अध्यक्ष साधना पटेल, जिला पंचायत के सदस्य ज्ञानेन्द्र सिंह, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।