जहांगीराबाद (सीतापुर) – अज्ञात जीप की टक्कर से युवक की मौत हो गई। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर टक्कर के बाद वाहन चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सदरपुर थाना क्षेत्र के देबियापुर निवासी रामनरेश (45वर्ष) पुत्र नत्थू लाल बुधवार देर शाम लगभग 8:30 बजे गांव से देबियापुर चौराहे की ओर पैदल जा रहा था। जब वह सदरपुर थाना क्षेत्र के देबियापुर- पोखरा कलां मार्ग पर देबियापुर सरकारी शराब की दुकान से लगभग 400 मीटर पहले ही पहुंचा था इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात जीप ने रामनरेश को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे बिसवां सीएचसी लेकर गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बिसवां पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।