जहांगीराबाद (सीतापुर)। बियर लादकर अलीगढ़ से कुशीनगर जा रहा ट्रक सदरपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद कस्बे के निकट तालाबनुमा गड्ढे गिर कर पलट गया जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सदरपुर पुलिस ने चालक को निकलवा कर सीएचसी रेउसा भेजवाया।
अलीगढ़ से लगभग 1400 पेटी बियर लादकर कुशीनगर जा रहा ट्रक संख्या यूपी 24 टी 6431 बुधवार रात जब सदरपुर थाना क्षेत्र में जहांगीराबाद के निकट सीतापुर-बहराइच मार्ग पर केवानी नदी के पुल के पास पहुंचा। इसी बीच अनियंत्रित होकर पुल से पहले सड़क से नीचे बने तालाबनुमा गड्ढे में जाकर पलट गया जिससे ट्रक चला रहा चालक अरविंद कुमार सिंह पुत्र राम भरोसे निवासी सनेसर म्याऊ, थाना दातागंज, जिला बदायूं उसी ट्रक में फंस कर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे क्षेत्रीय उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने किसी प्रकार निकलवा कर रेउसा सीएचसी भेजवाया तथा गाड़ी मालिक को सूचना दी।