छात्रा घटाव का प्रश्न हल न कर पाई तो शिक्षण व्यवस्था पर नाराज हुए कमिश्नर

मध्य प्रदेश 

 

पूर्व माध्यमिक शाला नंदहा का निरीक्षण

सतना।  रीवा संभाग के सभी जिलों में राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। महाअभियान का जायजा लेने के लिए रीवा कमिश्नर बीएस जामोद ने सतना जिले का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कमिश्नर जामोद ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नंदहा का निरीक्षण किया एवं विद्यालय में शिक्षकों और छात्र – छात्राओं की उपस्थिति, गणवेश वितरण तथा मध्याह्न भोजन की जानकारी ली साथ ही कक्षा 8वीं की छात्रा रंजना जायसवाल से हिंदी विषय का पाठ 8 “गणितज्ञ- ज्योतिष आर्यभट्ट” तथा छात्र अनुराग चौधरी से पाठ 15 महेश्वर पढ़वाया।

उन्होंने छात्रा रंजना से ब्लैकबोर्ड में घटाने का प्रश्न हल न करने पर शिक्षण व्यवस्था में अप्रसन्नता व्यक्त की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद हनीफ उर्फ बबलू को विद्यालय में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में विशेष ध्यान देने और उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय आईजी श्री महेंद्र सिंह सिकरवार, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *