.पांच ड्रम तारकोल लदी पिकप बरामद
.सदरपुर थाना क्षेत्र का मामला
जहांगीराबाद (सीतापुर) – पुलिस ने रोड बनाने के लिए रखा तारकोल चुराते दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मौके पर अभियुक्तों के पास से चोरी में प्रयुक्त पिकप वाहन भी मिला है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सोमवार/मंगलवार की देर रात 01:54 बजे क्षेत्रीय उपनिरीक्षक एवं देबियापुर पुलिस चौकी प्रभारी दिलीप कुमार सिंह अपने हमराही कांस्टेबलों शुभम तिवारी व पवन कुमार के साथ जहांगीराबाद क्षेत्र में गश्त कर रहे थे इसी बीच उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग जहांगीराबाद से त्रिलोकपुर गांव जाने वाले मार्ग पर सड़क मरम्मत के लिए रखा तारकोल चोरी से पिकप में लाद रहे हैं। पुलिस ने सूचना मिलते ही घेराबंदी कर दो चोरों को पकड़ लिया। उनके पास से चोरी कर ले जाया जा रहा पांच ड्रम तारकोल सहित पिकप वाहन संख्या यूपी 32 के एन 3363 भी पुलिस को मिला है।
उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना नाम राम किशन(30) पुत्र राम औतार नाई व सोनू(28) पुत्र श्रीराम दोनों निवासी ग्राम लूमामऊ थाना संडीला जनपद हरदोई बताया है। अभियुक्तों को पकड़ कर थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 32/2025 धारा 303(2)/317(2)बीएनएस के तहत दर्ज कर पिकप व तारकोल को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।