उचेहरा तहसील का निरीक्षण
सतना। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने राजस्व महाअभियान के तहत सतना जिले की उचेहरा तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने नामांतरण, बटवारा तथा सीमांकन के प्रकरणों की फाइलों का अवलोकन करते हुए कहा कि राजस्व महाअभियान के दौरान प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष प्रयास करें एवं सभी निराकृत राजस्व प्रकरण ऑनलाइन अनिवार्य रूप से दर्ज करें।
नामांतरण के 81 प्रकरण लंबित रहने पर नाराजगी जताई: उन्होंने कहा कि प्रत्येक पटवारी नक्शा तरमीम तथा किसान सम्मान निधि में ई-केवाइसी कराने के लिए दैनिक लक्ष्य निर्धारित करें। कमिश्नर ने सीमांकन के 29 तथा नामांतरण के 81 प्रकरण लंबित रहने पर नाराजगी जताई। कमिश्नर ने कहा कि जिन प्रकरणों की सुनवाई पूरी हो गयी है उनके आदेश तत्काल जारी करें। प्रत्येक प्रकरण की नोटशीट पीठासीन अधिकारी नियमों और निर्देशों का पालन करते हुए स्वयं की ओर से लिखे।
लापरवाह पटवारियों पर कार्यवाही करें: कमिश्नर ने कार्यालय निरीक्षण दौरान कहा कि तहसील भवन की पोताई तथा साफ-सफाई नियमित रूप से करायें एवं तहसील न्यायालय में जिले और तहसील का नक्शा अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें। अभियान के दौरान प्रत्येक पटवारी के कार्यों का साप्ताहिक मूल्यांकन करें साथ ही प्रकरणों के निराकरण, नक्शा तरमीम तथा राजस्व प्रकरणों में रिपोर्ट समय पर उपलब्ध न कराने वाले लापरवाह पटवारियों पर कार्यवाही करें। अभियान के समापन पर अपेक्षा अनुरूप प्रगति न पाये जाने पर पटवारियों पर कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के समय उपस्थित कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने बताया कि राजस्व अभियान पूरा होने के पहले ही अभियान में निर्धारित बिन्दुओं के राजस्व प्रकरण शत-प्रतिशत निराकृत कर लिये जायेंगे इसके लिए प्रत्येक पटवारी का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है।