सेवा और समर्पण से जनकल्याण के कार्यों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के प्रयास : प्रतिमा बागरी

मध्य प्रदेश 

राज्य मंत्री की दिवसीय संकल्प पदयात्रा का मैहर में समापन

सतना। अपने एक वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर जिले के रैगांव विधानसभा से विधायक एवं प्रदेश की नगरीय निकाय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी की दो दिवसीय संकल्प पदयात्रा सतना से शुरू होकर मैहर में मां शारदा के दर्शन के बाद समाप्त हुई। पदयात्रा के समापन के बाद राज्यमंत्री ने कहा सेवा और समर्पण से जनकल्याण के कार्यों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के प्रयास किये जा रहे एवं यह पदयात्रा हमारी आस्था और जनता के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है। राज्यमंत्री नें मां शारदा के दर्शन के दौरान प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की साथ ही पदयात्रा के दौरान राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी का जगह जगह पुष्प वर्षा कर दीप कलश के साथ आत्मीयपूर्ण भव्य स्वागत और अगवानी पुरूष, महिलाएं, ग्रामीण, आमजनों एवं जनप्रतिनिधीयों द्वारा की गई।


Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *