.शिक्षकों को भी किया गया सम्मानित
जहांगीराबाद ( सीतापुर) – भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2025 का पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह नवोदय विद्यालय खैराबाद में सम्पन्न हो गया। सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे तथा आयोजकों द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं का भी सम्मान किया गया।
इस बार जहांगीराबाद स्थित श्री राम मनोहर श्रीवास्तव स्मारक विद्यालय के छात्र लकी कुमार व छात्रा दीपिका गौड़ ने क्रमशः अपने अपने वर्ग में तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार एक छात्र कृष्णा रस्तोगी ने भी अपने कक्षा वर्ग में तहसील प्रतिभा का सम्मान प्राप्त किया। इन तीनों बच्चों को रविवार को केन्द्रीय प्रतिनिधि शांति कुंज हरिद्वार अरविंद शर्मा एवं अन्य प्रतिनिधियों द्वारा मेडल, उपहार व उपयोगी पुस्तकें और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस बार भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में लगभग दो सौ विद्यालयों के करीब 32 हजार छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया जिनमें जिला स्तर से तहसील स्तर तक कुल 198 छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।श्री राम मनोहर श्रीवास्तव स्मारक विद्यालय की शिक्षिका शिप्रांशी शुक्ला को भी पुरस्कृत किया गया।