10वें दीक्षांत समारोह में किया गया सम्मान
सतना। जिले के प्रसिद्ध इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. अमित सिंह का इलेक्ट्रो होम्योपैथी के क्षेत्र में किये गये महत्वपूर्ण कार्यों के लिए लखनऊ में आयोजित 10वें दीक्षांत समारोह के दौरान राजा भोज अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन इंस्टीट्यूट आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी ऑफ इंडिया द्वारा लखनऊ के चौधरी चरण सिंह ऑडिटोरियम सहकारिता भवन में किया गया।
यह सम्मान उन्हें पूर्व केन्द्र स्वास्थ्य मंत्री अश्विन चौबे एवं अम्बरीश सिंह भोला ( युवा प्र.अ. हिन्दू युवा वाहिनी ) एवं प्रकाश मिश्रा ( सदस्य आयुष विभाग उ.प्र ) द्वारा दिया गया। समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर हुआ उसके पश्चात समर्पित चिकित्सकों, छात्रों एवं विद्वानों का सम्मान किया गया। बताते चलें इस सम्मान से डॉ. अमित सिंह द्वारा किये गये स्वाय्थय क्षेत्र में योगदान को व्यापक मान्यता मिली है साथ ही जिले का नाम गौरवान्वित हुआ।