सतना कलेक्टर नें ली परीक्षा केंद्राध्यक्षक्षा और सहायक केंद्राध्यक्षों की बैठक

Action Vichar News मध्य प्रदेश सतना

.परीक्षा की शुचिता, निष्पक्षता बनाए रखें-कलेक्टर

.परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश

सतना – माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा 25 फरवरी से 25 मार्च तक हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए सतना जिले में कुल 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस ने परीक्षा केन्द्रों के केंद्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्षों की जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न बैठक में कहा कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र में शांतिपूर्ण, निष्पक्षता और शुचिता पूर्ण परीक्षाएं संपन्न कराना हम सबकी महती जिम्मेदारी है। केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष परीक्षा की शुचिता, गोपनीयता, निष्पक्षता बनाए रखें।

कलेक्टर ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर फर्नीचर, बिजली, पंखा, पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था और पेयजल, प्रसाधन की उपलब्धता की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। परीक्षा की विश्वसनीयता और गोपनीयता भंग होने या अव्यवस्था फैलने पर केंद्राध्यक्ष की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। सभी परीक्षा केन्द्रों के लिए केंद्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष की नियुक्ति की जा चुकी है। सभी अपने उत्तरदायित्व और मंडल के दिशा-निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें और अपने कर्तव्यों का गंभीरता से निर्वहन करें। शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षाएं करायें। गाइडलाइन का शक्ति से पालन करें। कलेक्टर ने कहा कि वह केंद्रवार प्रतिदिन की रिपोर्ट लेंगे और स्वयं केन्द्रों का निरीक्षण भी करेंगे।

इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह, सहायक संचालक गिरीश अग्निहोत्री, एडीपीसी आलोक सिंह भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *