केन्द्रीय बजट 2025 समृद्ध भारत की दिशा में एक दूरदर्शी पहल – राज्यमंत्री

Action Vichar News मध्य प्रदेश सतना

सतना – भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय सतना में केन्द्रीय बजट 2025 को लेकर आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री और रैगांव विधानसभा की विधायक प्रतिमा बागरी नें सहभागिता करते हुए बजट के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की और सरकार की दूरदर्शी नीतियों को प्रबुद्धजनों के समक्ष प्रस्तुत किया।

राज्यमंत्री नें कहा कि बजट 2025 राष्ट्र निर्माण का मजबूत आधार है। यह आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए औद्योगिक विकास, बुनियादी ढांचे, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित करता है। यह बजट “विकसित भारत – 2047” के संकल्प को साकार करने का आधार बनेगा और भारत को आत्मनिर्भर, समृद्ध और सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।

यह भी रहे उपस्थित

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष पंडित भगवती पांडे, जिला उपाध्यक्ष विजय तिवारी, महापौर योगेश ताम्रकार तथा भाजपा पदाधिकारीगण एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *