सीतापुर – आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। इनमें शिक्षा के साथ संस्कारों का भी समावेश जरूरी है यह बात प्रदेश के नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू ने नालन्दा इण्टर कालेज के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के नाते कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शिक्षण संस्थानों और उनमें शिक्षा अर्जित कर रहे बच्चों के विकास के लिए भाजपा सरकार तमाम योजनाओं का संचालन कर रही है। वार्षिकोत्सव के विशिष्ट अतिथि प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में देश का भविष्य पुष्पित पल्लवित होता है। शिक्षकों व अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने पाल्यों को पुस्तकीय शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा का भी ज्ञान दें ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। समारोह में विशिष्ट अतिथि के नाते मौजूद सीतापुर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने कहा कि जिस विद्यालय के बच्चे अपने परिश्रम व प्रतिभा के बूते उत्कृष्ट प्रर्दशन कर समाज व देश में अपना नाम रोशन करते हैं, वह अपने शिक्षण संस्थान को भी गौरवान्वित करते हैं। इस शिक्षण संस्थान के बच्चे भी अपनी मेधा से कुछ हासिल करें, यही उनके हित में है। खैराबाद पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्त बब्लू ने कहा कि वार्र्षिक उत्सव संस्थान के बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक मजबूत मंच देता है। यहां के बच्चे भी बाहर निकल कर विभिन्न क्षेत्रों में अपने कौशल का परचम फहरायें और अपने भविष्य को एक सुदृढ़ आधार दें। वार्षिकोत्सव के इस कार्यक्रम को इसके अतिरिक्त पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश त्रिपाठी, हिन्दू शेर सेना के जिलाध्यक्ष विकास हिन्दू, डा.दीपिका पाण्डेय व संघ के पुनीत सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। समारोह का शुभारम्भ मां शारदा की वन्दना से हुआ और तत्पश्चात कालेज संस्थापक स्व.रामचन्द्र शर्मा के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके योगदान का स्मरण किया गया। कालेज संस्थापक स्व.श्री शर्मा की धर्मपत्नी गुड्डी शर्मा व कालेज प्रबंधक विनीत शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। आभार प्रदर्शन कालेज के प्रधानाचार्य संतराम यादव, अमित शर्मा व राखी शर्मा ने किया। इस दौरान कालेज के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं जिन्हें हर किसी ने सराहा। कार्यक्रम में सरदार सिंह शिवराज सिंह डिग्री कालेज के प्राचार्य नागेश्वर शुक्ल, शिक्षक प्रदीप राठौर, ऋचा त्रिपाठी, दिलीप श्रीवास्तव, अजय, शिक्षिका इकरा, अल्फिजा व शकीला समेत अभिभावकगण मौजूद थे। कार्यक्रम में नगर विकास राज्यमंत्री ने एक शिक्षण कक्ष, ओपेन जिम व सोलर सिस्टम तथा पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्त बब्लू ने एक शिक्षण कक्ष देने की घोषणा की जिसका स्वागत किया गया।