सफलता
अम्बेडकरनगर। जिले की टाण्डा कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को वाहन चेेकिंग के दौरान एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई बाइक चोरी की थी साथ ही उसकी निशानदेही पर चोरी की दो और मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं।
गुरुवार को टाण्डा कोवाली पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी चौक घंटाघर से सब्जीमंडी की तरफ आ रहे एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध लोगों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन पीछे बैठा व्यक्ति पुलिस का इशारा देखते ही कूदकर भाग निकला वहीं दूसरे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम मो. रफीक पुत्र स्व. रसीद निवासी मोहल्ला छज्जापुर थाना कोतवाली टांडा बताया। उसकी उम्र 25 साल है।
रफीक ने बताया कि बाइक से कूदकर फरार व्यक्ति का नाम फरीद अमकद उर्फ बाबू पुत्र दोस्त माहम्मद निवासी छज्जापुर थाना कोतवाली टांडा है। उसने बताया कि दोनों दोस्त हैं और मोटरसाइकिलें चोरी करते हैं। साथ ही उनकी नम्बर प्लेट बदलकर चलाते हैं और रेकी करते हैं। पकड़ी गई बाइक बस्ती से लगभग नौ माह पहले चोरी की थी। कड़ाई से पूछताछ मेें रफीक की निशानदेही पर दो और चोरी की मोटरसाइकिलें पुलिस ने बरामद की हैं।
पुलिस के अनुसार फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। साथ ही पकड़े गये रफीक को जेल भेज दिया गया है।