सतना-मैहर में चिकित्सा सुविधाओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले सतना सांसद

Action Vichar News मध्य प्रदेश सतना

.चिकित्सा सुविधाओं की दो बड़ी मांगे रखी

.सीएम नें कहा जल्दी ही पूरी होगी मांगे

.पुत्र विकल्प की शादी में पधारने के लिए किया आमंत्रित

सतना – शुक्रवार को सतना सांसद गणेश सिंह नें सतना एवं मैहर में चिकित्सा सुविधाओं की दो बड़ी मांगो को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भोपाल में मुलाकात की। सांसद की मांगों में सतना मेडिकल कॉलेज के लिए फंड एवं मैहर में 400 बेड का जिला अस्पताल बनाया जाना शामिल है।

सांसद नें सीएम को अपनी पहली मांग की जानकारी देते हुए बताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें मेरे लोकसभा को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी थी एवं 24 फरवरी 2023 को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कर कमलों से मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ हुआ था। भारत सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज बनाए जाने के लिए 300 करोड़ की राशी प्रदान की थी जिससे मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो चुका है। मेडिकल कॉलेज में अस्पताल भी बनना था किन्तु अभी तक धनराशि उपलब्ध नहीं कराई गई है जिससे विद्यार्थियों की पढाई प्रभावित हो रही है।

सासंद नें सीएम को अपने दूसरे मांग की जानकारी देते हुए बताया मेरे संसदीय लोकसभा क्षेत्र का मैहर अब जिला बन चुका है लिहाजा वहां के सिविल अस्पताल को जिला अस्पताल बनाना है और ये स्वीकृत भी है किन्तु उसके क्रियान्वन में देरी हो रही है। सांसद नें कहा मैहर एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है जहां अपने देश के अलावा विदेशी पर्यटक भी आते हैं इसलिए मैहर में जल्द ही एक एक बड़ा अस्पताल जिसमें 400 बेड हों बनाया जाए जिससे स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिल सके।

सीएम नें सांसद को उनकी मांगो के लिए आश्वस्त करते हुए कहा इन मांगों पर पहले ही विचार चल रहा है इसलिए जल्द ही दोनो कार्यों के लिए फंड जारी किया जाएगा। सांसद नें मुलाकात के दौरान सीएम को अपने छोटे पुत्र विकल्प के विवाहोत्सव में पधारने के लिए सादर आमंत्रित किया। सासंद नें कहा मुख्यमंत्री जी का स्नेह एवं आशीर्वाद मेरे बेटे एवं बहू के नव वैवाहिक जीवन के लिए बहुमूल्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *