जीवन ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक उत्सव
खैराबाद सीतापुर। जीवन ज्योति कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक उत्सव जागृति आज धूमधाम के साथ संपन्न हो गया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि फादर जान मैथ्यू विशप ने दीप प्रज्वलित करने के उपरांत की कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया तथा सुंदर गीत छात्र छात्राओं के द्वारा सामूहिक रूप से प्रस्तुत किए गए इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ के जान मैथ्यू विशप ने कहा कि छात्र-छात्राओं के चौमुखी विकास के लिए यह आयोजन आवश्यक है इससे छात्रों के पठन-पाठन के अलावा उनके अंदर छिपी प्रतिभाएं खुलकर के सामने आती है कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सिस्टर लीनेट ने कहा कि जीवन ज्योति कॉन्वेंट स्कूल उत्तरोत्तर प्रगति की ओर बढ़ रहा है विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर प्रेसी ने कहा कि अति अल्प समय में छात्र-छात्राओं के द्वारा जो तैयारी की गई है वह काफी प्रशंसनीय है तथा आने वाले समय में इसमें उत्तरोत्तर प्रगति होगी ऐसा प्रयास रहेगा इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर बीसीएम अस्पताल की प्रशासिका सिस्टर सैनी सिस्टर स्मिता सिस्टर सेलिना सिस्टर कंसीलिया बृजेश कुमार पांडे धर्मेंद्र कुमार आदि मौके पर मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका दर्पण पांडे ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी आदतों का आभार व्यक्त किया ।