18 वर्ष से कम आयु के बच्चे वाहन को चला रहे हैं तो उनके माता-पिता पर 25000 का जुर्माना व 6 माह की कैद संभव

अवधनामा

होशियार 

बिसवां (सीतापुर) ।चीनी मिल क्षेत्र में गन्ने की गाड़ियों से होने  वाली दुर्घटनाओं को   लेकर  दि सेक्सरिया बिसवां शुगर फैक्ट्री द्वारा चीनी मिल परिसर में एक बृहद जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप जिला अधिकारी मनीष कुमार ने सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम लोग यातायात नियमों का पालन करें।

विशिष्ट अतिथि के रूप में सीतापुर जनपद की सहायक परिवाहन अधिकारी श्रीमती वाला वाजपेई ने कहा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। क्योंकि बहुत से लोगो को सड़क नियमों की जानकारी नहीं होती है।इसी लिये वह नियमों का पालन नहीं करते। उन्होंने 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा ड्राइविंग करने पर रोष जाताते हुए कहा यदि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे किसी वाहन को चला रहे हैं तो उनके माता-पिता इसके जिम्मेदार हैं। उन्होंने ऐसे लोगों पर 25000 का जुर्माना व 6 माह की कैद का भी प्रावधान बताया जो ऐसे बच्चों के माता-पिता पर लगाया जायेगा।

रिफ्लेक्टर नहीं लगा है तो दस हजार का जुर्माना लगाने का प्रावधान: उन्होंने गन्ने की गाड़ियों में रिफ्लेक्टर लगाने पर जोर दिया क्योंकि रात में कोहरे के कारण गाड़ियां नजर नहीं आती इसके लिए मिल प्रशासन को गाड़ियों के पीछे लाल कपड़ा व उस पर रिफ्लेक्टर लगाना आवश्यक कर देना चाहिए। यदि गाड़ी वाले ऐसा नही करते तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने बताया ट्रेक्टर  पर यदि पीछे यह लाल कपड़ा और रिफ्लेक्टर नहीं लगा है तो दस हजार का जुर्माना लगाने का प्रावधान है। पुलिस क्षेत्राधिकार सतीश चंद्र शुक्ला ने किसानों को यातायात नियमों का उल्लेख किया तथा जो नियम बनाए गए हैं उनका कठोरता के साथ पालन करने की बात कही।

और चलाया जायेगा जागरूकता अभियान : चीनी मिल के अधिशासी अधिकारी आर .सी .सिंघल व गन्ना महाप्रबंधक डॉक्टर अनूप कुमार ने पेराई सीजन 2024/ 25 में गन्ने की गाड़ियों से होने वाली दुर्घटनाओं को शून्य करने की बीड़ा उठाया है ।जिसके लिए वह गोष्ठियों के माध्यम से ट्रक मालिक ड्राइवर व किसानों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। साथ ही सभी ट्रक व ट्रैक्टर डलल्प के पीछे लाल कपड़ा और रिफ्लेक्टर लगाना आवश्यक कर दिया है। जिस गाड़ी में यह नहीं लगा होगा उसकी तौल नहीं की जाएगी। गोष्ठी का संचालन गन्ना प्रबंधक अविनाश चंद ने किया कार्यक्रम के अंत में गन्ना प्रबंधक विमल मिश्रा के सहयोग से अतिथियों ने गन्ने की गाड़ियों में रिफ्लेक्टर व लाल कपड़ा लगाने का शुभारंभ किया गया ।एवं किसानों और ड्राइवर को रिफ्लेक्टर लगा लाल कपड़ा वितरित किया गया ।इस अवसर पर क्षेत्र के गन्ना किसान ट्रक ड्राइवर ट्रक मालिक व गन्ना विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *