जहांगीराबाद (सीतापुर) – बहु प्रतीक्षित कोटे का चुनाव आखिरकार तीसरी बैठक में शुक्रवार को सम्पन्न हो गया।भारी मतों के अंतर से सरोजनी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी जूली देवी को परास्त कर कोटेदार नं०1 बन गयीं।बिसवां विकास खण्ड की जहांगीराबाद ग्राम पंचायत की तीन कोटे की दुकानों में से दुकान नं०-1 को अधिकारियों द्वारा अनियमितता की शिकायत पर निलम्बित कर दिया गया था तथा इस कोटे की दुकान को निकटवर्ती पूंजीखेरा ग्राम पंचायत के कोटे से सम्बद्ध कर दिया गया था। लगभग तीन किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर पात्र लोगों को हर महीने राशन लेने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। खासकर वृद्ध व महिलाओं को काफी दिक्कतें आ रही थीं।
प्रशासन ने इस कोटे की दुकान के चयन के सम्बन्ध में विगत 20 जनवरी को चुनाव के लिए बैठक आहूत करायी लेकिन अपरिहार्य कारणों वश बैठक स्थगित करनी पड़ी। 29 जनवरी को दोबारा बैठक कराई गई लेकिन पर्याप्त पुलिस बल के न होने पर बैठक को दुबारा स्थगित कर दिया गया।शुक्रवार को तीसरी बार जहांगीराबाद की कोटे की दुकान नं०-1 के चयन के लिए बैठक बुलाई गई जिसमें भारी संख्या में ग्राम पंचायत की महिलाएं व पुरुष इकट्ठा हुये। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छठवान गांव स्थित पशु चिकित्सालय के प्रांगण में पूर्वाह्न 11 बजे नोडल अधिकारी (चुनाव) ए०डी०ओ०(आई.एस.बी.) ओमकार रस्तोगी व ग्राम विकास अधिकारी हरिओम श्रीवास्तव तथा ग्राम प्रधान साजिदा खातून की उपस्थिति में कार्यवाही शुरू हुई।
निर्धारित समय में मात्र जूली देवी पत्नी राहुल तथा सरोजनी पत्नी श्यामू ने नामांकन किया। निर्धारित समय में किसी के नाम वापस न लेने पर गिनती शुरू हुई। जूली देवी पत्नी राहुल को 10 महिलाओं और 28 पुरुषों सहित कुल 38 लोगों का समर्थन मिला जबकि सरोजनी पत्नी श्यामू को 353 महिलाओं व 477 पुरुषों सहित कुल 830 लोगों का समर्थन मिला। इस प्रकार 792 मतों के भारी अंतर से सरोजनी ने जूली को परास्त कर कोटे का चुनाव जीत लिया। चुनाव अधिकारी व सचिव सहित ग्राम प्रधान ने नवनिर्वाचित कोटेदार सरोजनी को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाइयां दीं।
इस मौके पर थानाध्यक्ष सदरपुर मुकुल प्रकाश वर्मा, क्षेत्रीय उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह व कई उपनिरीक्षकों सहित भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।