सतना कलेक्ट्रेट में विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

Action Vichar News मध्य प्रदेश सतना

.कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक

.बैठक में कई विभाग को कलेक्टर नें दिए निर्देश

.चित्रकूट घाटी के ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करने के भी दिए निर्देश

सतना – कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष सतना में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल प्रदाय योजना के प्रगतिरत कार्यों की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने कहा कि कार्य में आने वाली रूकावटों की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए कार्य की गति बढायें और प्रयास करे कि कार्य में और अधिक विलंब न हो।
लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा में बताया गया कि 300 करोड के लागत के 35 कार्य प्रगतिरत हैं किन्तु समय पर राशि की उपलब्धता सुनिश्चित न होने पर कार्य में रूकावट आती है।

पीआईयू की समीक्षा में बताया गया कि जिले में कुल 40 कार्यों में 10 कार्य पूर्ण हो चुके हैं 20 प्रगतिरत है जबकि 10 कार्य अप्रारंभ की स्थिति में है साथ ही लोक शिक्षण के अंतर्गत 6 सीएम राइज स्कूल के कार्य स्वीकृत हैं जिनमें एक का कार्य प्रगतिरत और 5 अप्रारंभ की स्थिति में है एवं पीआईयू की समीक्षा में बताया गया कि चिकित्सा, शिक्षा और श्रम विभाग के एक-एक कार्य भी अप्रारंभ की स्थिति में है।

एमपीएसआरडीसी की समीक्षा में बताया गया कि रामपुर बघेलान में बायपास निर्माण का एक कार्य अतिक्रमण की बजह से रूका हुआ था। जिसे निराकरण कर पूर्णतः की ओर अग्रसर किया गया है। बैठक में लोक निर्माण विभाग बीआर सिंह, नगरीय निकाय के सीएमओ सहित निर्माण एजेंसियों के अधिकारी तथा संविदाकार उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने कहा कि चित्रकूट मार्ग में घाटी पर कई ब्लैक स्पाट ऐसे हैं, जहां संकेतक नहीं होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। विभागीय अधिकारी भ्रमण कर ऐसे स्थानों को चिन्हित करे और ब्लैक स्पाट को समाप्त करने की कार्यवाही करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *