सीतापुर – जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जिलाधिकारी ने लम्बित कार्यों में नाराजगी व्यक्त करते हुये चकबंदी कार्यों में तेजी लाई जाए तथा चकबंदी संबंधी समस्त कार्यों को समय से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि चकबंदी कार्य में किसी भी तरह की अनियमितता नहीं होनी चाहिए तथा इसके अंतर्गत जो भी नक्शा या चक बनाए जाये, उसमें सभी किसानों का ध्यान रखा जाए।
जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि चकबंदी संबंधी कार्य जिन गांवों में क्रियाशील है वहां प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण रूप से किया जाए। उन्होंने चकबंदी प्रक्रिया के अंतर्गत सबसे पुराने गांवों में चकबंदी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण किए जाने निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।