जिलाधिकारी ने फैमिली आई0डी0 बनाए जाने की प्रगति में सुधार करने के निर्देश दिये।

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

सीतापुर – जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों का अनुश्रवण एवं सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित समस्त विभागों के अधिकारी अपने विभाग की समस्त योजनाओं का नियमित रूप से अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित पोर्टल पर समय से वांछित डाटा पूरी शुद्धता के साथ भरा जाये। लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। खराब रैकिंग वाले विभागों की रैकिंग में सुधार हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिए।

लक्ष्य के अनुरूप सामूहिक विवाह कराये जाने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि सामूहिक विवाह सम्बंधित समस्त भुगतान समय से कराए जाय। निर्माण कार्यों से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने एवं लंबित बिलों का समय से भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि राशन की रिक्त दुकानों का आवंटन समय से कराया जाय। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय। पशुओं का टीकाकरण एवं इयर टैगिंग निर्धारित मानकों के अनुसार कराए जाने के निर्देश भी दिए। निर्माणाधीन कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने तथा पूर्ण कार्यों का निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए शीघ्र हैण्डओवर कराए जाने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने फैमिली आई0डी0 बनाए जाने की प्रगति में सुधार करने के निर्देश दिये। पी0एम0 सूर्यघर योजना में अधिक से अधिक पात्रों के आवेदन कराये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन परिषदीय विद्यालयों के विद्युत संयोजन हेतु धनराशि जमा है, उनमें तत्काल विद्युत कनेक्शन कराया जाये। आपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत गांवों में स्थापित सी0सी0टी0वी0 संचालित कराये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। लक्ष्य के अनुरूप हाईटेक लाइब्रेरी की स्थापना कराये जाने के निर्देश भी दिये। जिला युवा कल्याण अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित होने पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, जिला विकास अधिकारी हरिश्चंद्र प्रजापति, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनिल कुमार चौधरी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *