लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में मान्यता प्राप्त रेल कर्मचारी संगठन के सीक्रेट बैलेट इलेक्शन के लिए 4, 5 व 6 दिसंबर को 14318 कर्मचारी विभिन्न स्टेशनों पर मतदान करेंगे। लखनऊ मण्डल में कुल 21 बूथ बनाये गये है। जिसमें लखनऊ परिक्षेत्र 4 बूथ, बुढ़वल 1, करनैलगंज 1, गोण्डा 3, मनकापुर 1, बस्ती 1, गोरखपुर परिक्षेत्र 4, आनन्दनगर 1, तुलसीपुर 1, बहराइच 1, तिकुनिया 1, मैलानी 1 एवं सीतापुर 1 बूथ बनाये गए हैं । मतदान के लिए मण्डल के 25 रेलवे अधिकारी व 95 रेलवे कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है।
Advertisements