सीतापुर – प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग नवीन खण्डेलवाल ने बताया कि सीतापुर वन प्रभाग की मिश्रिख रेंज के अन्तर्गत दिनांक 11.02.2025 को सायं 5.30 बजे सूचना प्राप्त हुयी कि मधवापुर वन खण्ड, तहसील मिश्रिख, जिला सीतापुर में वनखण्ड की सुरक्षा खाई में एक वयस्क नर बाघ मृत अवस्था में पाया गया। जिसको सुरक्षित कर वन विभाग द्वारा सुरक्षित स्थान पर लाया गया। बाघ के शव के बाह्य परीक्षण से ज्ञात हुआ कि बाघ एक 9-10 वर्ष का नर बाघ है। बाघ के शरीर पर किसी प्रकार की बाह्य चोट के निशान नही पाये गये। प्रथत दृष्टया बाघ के समस्त अंग दात, नाखून सुरक्षित पाये गये। बाघ के शव मिलने वाले स्थान की टीम द्वारा सघन कांबिंग की गयी है। जिसमें किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु अथवा गतिविधि की पुष्टि नही हुयी हैं।
तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित करते हुए एवं प्राप्त अनुमति से एन०टी०सी०ए० द्वारा जारी एस०ओ०पी० पत्रांक दिनांक 17.12.2012 के बिन्दु संख्या 08(3) के अन्तर्गत गठित समिति का पोस्टमार्टम हेतु गठन किया गया। गठित पैनल मे डा० दक्ष गंगवार, पशु चिकित्साधिकारी, पीलीभीत टाइगर रिजर्व, डा० सन्त प्रकाश त्यागी, पशु चिकित्साधिकारी, परसदा, श्री केवल कदम, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इण्डिया एन०टी०सी०ए० के प्रतिनिधि एवं अन्य लोग सम्मिलित रहे।
बाघ का पोस्टमार्टम गठित समिति द्वारा दिनांक 12.02.2025 को किया गया। जिसमें पाया गया कि बाघ के शरीर पर कोई भी बाहरी चोट नही है। बाघ की उम्र लगभग 9-10 वर्ष आंकलित की गयी। बाघ के अंगों का माप दर्ज की गयी। बाघ के आंतरिक अंगों के परीक्षण पर ज्ञात हुआ कि किसी गम्भीर (Chronic) बीमारी के कारण बाघ की किडनी, लिवर गम्भीर रूप में प्रभावित हुयी है। बाघ का पेट एवं आंत खाली पाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बाघ की मृत्यु किसी गम्भीर बीमारी के कारण आन्तरिक अंगों के खराब होने से हुयी प्रतीत होती है। जिसकी पुष्टि हेतु विसरा सैम्पल आर०वी०आर०आई बरेली जॉच हेतु भेजा गया है।