पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ को राजभाषा के प्रसार के लिए मिला पुरस्कार

अवधनामा

  लखनऊ। भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान द्वारा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-3) लखनऊ की  बैठक में मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तृतीय पुरस्कार तथा लखनऊ मण्डल में हिन्दी कार्यशााला के सफलतापूवर्क आयोजन हेतु प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।
मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार ने इस सराहनीय कार्य करने के लिए प्रसन्नता व्यक्त की और मण्डल के रेलवे अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया कि हम अपनी इस उपलब्धि को भविष्य में भी बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता कायम रखेंगे।
लखनऊ मंडल कार्यालय एवं मंडल के विशिष्ट स्टेशनों पर अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सह अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा0) श्री राजीव कुमार तथा अपर मण्डल रेल प्रबन्धक श्री विक्रम कुमार के निर्देशन में साहित्यकारों की जयंतियों, तकनीकी संगोष्ठियों का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है। इसके अलावा इस छमाही में हिंदी पत्रिका ’प्रगति’ और हिंदी समाचार बुलेटिन ’लखनऊ दर्पण’ का नियमित प्रकाशन कराया गया।
इस अवसर पर राजभाषा अधिकारी सह मण्डल वित्त प्रबंधक श्री उमेश कुमार एवं रेलकर्मी उपस्थित थे।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *