प्रधानमंत्री की विश्व राजनीति पर पकड़, आतंकवाद का गला मिरोड़ें : मौनी महाराज

अवधनामा

बांग्लादेश के विरुद्ध जन आक्रोश रैली

सुल्तानपुर। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक पर निरंतर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध सुल्तानपुर के नगर स्थित तिकोनिया पार्क में मंगलवार को जन आक्रोश रैली का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों के साथ आरएसएस और भाजपा के पदाधिकारी शामिल हुए। रैली हिंदू रक्षा समिति के बैनर तले आयोजित की गई थी।

मीडिया से बात करते हुए संत मौनी महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में मेरी बेटियों का  बलात्कार, मेरी माताओं की हत्या, मेरे नवजवानों की हत्या, संतों  की हत्या और मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। भारत अपनी सहनशीलता को अब नहीं सह पा रहा है। वो आक्रोशित नहीं अति पीड़ित है। देश का हिंदू प्रधानमंत्री से कह रहा है आप सक्षम हो, समर्थवान हो विश्व की राजनीति पर आपकी पकड़ है। आप आतंकवाद का गला पकड़कर मिरोड़ दीजिये।

ये पीड़ा अब स्वीकार नहीं: उन्होंने कहा बंद कराईए अत्याचार को क्योंकि ये पीड़ा अब स्वीकार नहीं है। मौनी महाराज ने कहा कि हमने मंच से आह्वान किया है सारा हिंदू हिंदू बनकर आतंकवाद का विरोध करेगा।  नरसंहार को रोकने के लिए सदन से सड़क तक और भारत से लेकर विश्व संघ तक अपनी शक्ति का शंखनाद करेंगे। सरकार से मांग है तत्काल आतंकवादियों पर कार्रवाई हो। और जो मेरी वहां माताएं हैं उनकी रक्षा हो।

संभल घटना महज एक सियासी फंडा : संभल की घटना को लेकर उन्होंने कहा संभल घटना महज एक सियासी फंडा है। जान बूझकर  हमारे धर्म पर आक्रमण किया गया है मेरी आस्था को रोका गया है वोट की राजनीति करने वालों पर कार्रवाई होना चाहिए। रैली में लम्भुआ विधायक सीताराम वर्मा, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. एके सिंह, सरदार बलदेव सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, रामचंद्र मिश्रा, अमर बहादुर सिंह की मौजूदगी में विद्यार्थियों का दल तख्तियों पर स्टाप वायलेंस लिए पहुंचा। कार्यक्रम के बाद पैदल मार्च निकाल कर डीएम को ज्ञापन दिया गया। मांग पत्र मोनी महाराज तथा समिति की अध्यक्ष निशा सिंह की तरफ से दर्जनों पदाधिकारी की उपस्थिति में दिया गया ।

 

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *