.सतना में स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में की चर्चा
.पुत्र के विवाह समारोह में सम्मिलित होने का दिया न्यौता
.छोटे पुत्र विकल्प भी रहे साथ
सतना – सांसद गणेश सिंह नें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से उनके आवास पर पहुंच कर मुलाकात की। सांसद नें सतना की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर काफी देर तक चर्चा की जिसमें सतना मेडिकल कॉलेज में होने वाले निर्माण एवं जिला अस्पताल में सुविधाओं को देने का आग्रह किया। सांसद नें बताया कि सतना जीएमसी में जीएनएम सेंटर बनाया जाना है और अभी तक 650 बिस्तरी अस्पताल का निर्माण नहीं हो सका है लिहाजा उसकी मंजूरी के साथ राशि जारी कराने का काम कराएं। सांसद नें जिला अस्पताल में बेहतर ऑपरेशन थियेटर बनाने के लिए भी फंड के साथ अन्य सुविधाएं बढाए जाने की मांग की है।
सासंद गणेश सिंह नें इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपने छोटे पुत्र विकल्प के विवाह का आमंत्रण दिया। इस मौके पर सांसद के छोटे पुत्र विकल्प भी उनके साथ थे।
.