जहांगीराबाद (सीतापुर)– पूर्व निर्धारित सूचना के अनुसार अपना दल (एस) की सेवता विधानसभा की मासिक समीक्षा बैठक दल के विधानसभा अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जहांगीराबाद स्थित संतोष किराना स्टोर के सामने आहूत की गयी। बैठक का संचालन विधानसभा सेवता महासचिव सुधाकर कुमार मिश्रा ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष शिक्षक मंच राम सिंह वर्मा मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत सरदार वल्लभभाई पटेल व दल के संस्थापक बोधिसत्व डा० सोनेलाल पटेल एवं संविधान निर्माता बाबा डा० भीमराव अम्बेडकर सहित महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर की गयी।
बैठक में महासचिव ने पिछली बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई जिसका सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने पुष्टि की। दल की समीक्षा करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने एवं दल के विस्तार पर चर्चा की गयी। मुख्य अतिथि ने कहा कि आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव में दल एक मजबूत स्थिति में चुनाव लड़े इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं की बूथ स्तर तक एकजुटता और दल के प्रति निष्ठा जरूरी है। इस बैठक में विजय कुमार वर्मा का विधानसभा अध्यक्ष (शिक्षक मंच) के रूप में मनोनयन भी किया गया।
इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष दयाराम वर्मा, सचिव संतोष कुमार वर्मा, पप्पू वर्मा,राजेश कुमार, राममिलन, गिरधारी लाल, मोहम्मद रफी, अहमद अली, संकटा प्रसाद बाबूराम, जगमोहन लाल, रजनीश, अशोक व हरगोविंद सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।