बिसवां सीतापुर – आज माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर मक्खन लाल नन्ही देवी खेतान सेवा समिति द्वारा सन्त शिरोमणि रविदास जयंती का आयोजन किया गया मंचस्थ अतिथियों द्वारा संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तथा उपस्थित जनों ने अपने विचार व्यक्त किए। संस्कार भारती बिसवां के महामंत्री घनश्याम शर्मा को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, उन्होंने ने अपने उद्बोधन में कहा मन चंगा तो कठौती में गंगा कहावत को चरितार्थ करने वाले महान विभूति ने अपने विचारों को जीवन में उतार लिया था। उन्होंने भगवत गीता के कर्म योग द्वारा समाज में धर्म और कर्म की स्थापना को महत्व दिया।
आज हमें उनके इसी आदर्श को अपनाने की आवश्यकता है।आज के दिन हम सब मिलकर संकल्प लें अपने जीवन में उनके विचारों को अपनाएंगे। मैं उनके चरणों में श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपनी वाणी को विराम देते हुए खेतान जी के परिवार को हार्दिक बधाई और साधुवाद देता हूं।
इस अवसर पर नगर के सम्मानित नागरिकों ने अपने विचार व्यक्त किए तथा अंत में कार्यक्रम की सफलता के लिए शिवकुमार खेतान ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया।