.महाकुंभ के वजह से टिकट दलालों की हो रही थी चांदी
.रोपवे प्रबंधन की शिकायत पर प्रशासन नें की कार्यवाही
.अधिकृत स्त्रोतों से टिकट खरीदने की अपील
मैहर – प्रयागराज में महाकुंभ का स्नान करने के बाद ज्यादातर श्रद्धालु मैहर मां शारदा को पहुंच रहे है ऐसे में रोपवे कि टिकट के दलालों की भी चांदी हो गयी थी। रोपवे टिकट के दलाल श्रद्धालुओं को टिकट तीन से चार गुना अधिक दामों पर बेच रहे थे। रोपवे प्रबंधन के द्वारा दी गयी शिकायत में मैहर प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए कई दलालों को गिरफ्तार किया।
मैहर में रोपवे संचालित करने वाली कंपनी दामोदर रोपवे एंड इंफ्रा लिमिटेड नें श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मैहर शारदा मंदिर के रोपवे टिकट के अधिकृत स्त्रोतों से ही टिकट खरीदें। रोपवे प्रबंधन के तरफ से बताया गया बुक माई राइड दामोदर रोपवे का आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर है जो आनलाइन टिकटिंग, कियोस्क आधारित टिकटिंग एवं जल्द ही शुरू होने वाले व्हाट्सएप टिकटिंग सेवा प्रदान करता है।