महाकुंभ के यात्रियों को उप मुख्यमंत्री ने प्रस्फुटन समिति के साथ वितरित किए भोजन पैकेट

Action Vichar News मध्य प्रदेश सतना

.सतना कलेक्टर के मार्गदर्शन में स्थापित जन सेवा केन्द्र का किया निरिक्षण

सतना – बेला बायपास के चेक पोस्ट पर निरीक्षण करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने जन अभियान परिषद एवं जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस. के मार्गदर्शन में स्थापित जन सेवा केंद्र का निरीक्षण किया। इस संबंध में जिला समन्वयक डॉ राजेश तिवारी द्वारा अभी तक की स्थिति और व्यवस्थाओं के संबंध में उप मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया। श्री शुक्ल ने वहां उपस्थित महाकुंभ के यात्रियों से संवाद किया और उनके यात्रा के अनुभव को सुना। वितरित किए जा रहे खिचड़ी, भोजन पैकेट एवं दवाओं के अवलोकन उपरांत वहां उपस्थित प्रस्फुटन समिति के कार्यकर्ताओं, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा ग्रामवासियों से चर्चा की तथा इस पुण्य कार्य में बढ़ चढ़कर समाज को आगे आकर महाकुंभ जा रहे यात्रियों की सहायता का आह्वान किया। यातायात में लगे सभी पुलिस कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें लगातार सजग रहने की सलाह दी।

यह भी रहे उपस्थित

इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारी डॉ रोहित कुमार पटेल, सार्थक वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष संदीप वर्मा, प्रस्फुटन समिति बेला के सत्यनारायण पाठक सौरभ सेन, राजेश साकेत, तथा प्रस्फुटन समिति केमार के हरिओम दहायत प्रस्फुटन समिति ककलपुर से रामप्रसाद साहू, प्रस्फुटन समिति बहेलियाभात के प्रिंस पांडेय, मढ़ा प्रस्फुटन के अशोक कुमार साहू सहित स्थानीय सरपंच मानेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *