लखनऊ। प्रदेश सरकार ने एक नए जिले का सृजन किया है। इस तरह अब प्रदेश में 75 के बजाय 76 जिले हो गए हैं नए जिले का नाम महाकुम्भ मेला नाम दिया गया है। जिलाधिकारी ने नए जिले की घोषणा की रविवार को अधिसूचना जारी कर दी है।
नया सृजित हुआ जिला प्रयागराज जनपद की चार तहसीलों को काटकर बनाया गया है। इसमेें सदर तहसील, सोरांव, फूलपुर और करछना शामिल हैं। इस नये जिले के बनने से प्रयागराज मंडल में अब पांच जिले हो गये हैं। अब इस मंडल में प्रयागराज के अलावा फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी और महाकुम्भ मेला जिले शामिल हैं।
नये जिले में प्रयागराज के परेड क्षेत्र के अलावा संगम के आसपास की चार तहसीलों के 67 राजस्व गांवों को शामिल किया गया है। जिलाधिकारी ने जारी की गई बधिसूचना में गांवों का विवरण भी दिया है। अब नये जिले का वाहन कोड यूपी 69 होगा।
Advertisements