मेरा युवा भारत योजना अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र सीतापुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

सीतापुर – मेरा युवा भारत योजना अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र सीतापुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन मेजर ध्यानचंद्र स्टेडियम में उत्साहपूर्वक रूप से किया गया। प्रतियोगिता अंतर्गत 6 क्लस्टर स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों व टीमों ने प्रतिभाग किया। समूह खेल में कबड्डी व वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गईं जिसमे बालिका वर्ग में कबड्डी में महमूदाबाद की टीम विजेता जबकि लहरपुर की टीम उपविजेता रही। बालक वर्ग वालीबॉल में लहरपुर टीम विजेता, जबकि पहला टीम उपविजेता रही। बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता अंतर्गत प्रथम मुनव्वर, द्वितीय चंदन रावत तथा तृतीय स्थान अनुभव यादव ने प्राप्त किया। बालिका वर्ग की 500 मीटर स्लो साइक्लिंग में प्रथम, खुशी वर्मा, द्वितीय अंशिका वर्मा व सविता राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग कुश्ती 45-55 किलोग्राम वर्ग में प्रथम विजेता राम जी, द्वितीय विजेता ललित कुमार तथा तृतीय स्थान ललित कुमार का रहा स बैडमिंटन में मेहविश खातून प्रथम विजेता जबकि बेबी उपविजेता रहीं। रेफरी के रूप में लौंगश्री यादव, रवि सिंह,नीलम कुमारी, प्रदीप तिवारी, संतोष कनौजिया, रजनीश कुमार,धीरेंद्र, आशीष उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन राज शर्मा जी जिला व्यायाम शिक्षक व विशेष सहयोग लेखा एवं कार्यक्रम सहायक पारुल का रहा। युवाओं में खेलो से समय प्रबंधन और अनुशासन की आदतें विकसित होती हैं व खेलों को भारतीय संस्कृति और एकता का प्रतीक भी माना जाता है यह बात पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में उपस्थित जिला युवा अधिकारी रोशनी पटवा ने युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वचन प्रदान किया व सभी विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये शुभकामनाएं भी दीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री रवि शंकर गिरी जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजा बनने के लिए मानसिक व शारीरिक शक्ति को बढ़ाना चाहिए मानसिक शक्ति शिक्षा सेवा शारीरिक शक्ति मैदान में खेल से बनती है कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री संजीव कुमार सिंह जी ने कहा कि खेलों का शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान है यही एक ऐसी विधा है जिसमें कोई आरक्षण नहीं है। सम्मानित मंच द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित भी किया गया और समूह खेलों की ब्लॉक स्तरीय विजेता टीमों को माय भारत किट भी प्रदान की गई जिसे सभी ने सराहा स कार्यक्रम में विशेष सहयोग पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नूर आलम, अलाउद्दीन, पंकज, आदेश इत्यादि का रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *