स्थानीय नागरिकों और अधिकारियों को सुरक्षित इंटरनेट प्रथाओं के बारे में शिक्षित करने के लिए जिला स्तर पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया

Action Vichar News उत्तर प्रदेश

सीतापुर – भारत सरकार इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा दिये गये निर्देशानुसार दिनांक 11 फरवरी 2025 दिन मंगलवार को विकास भवन स्थित मीटिंग हॉल में SAFERINTERNET DAY मनाया गया। स्थानीय नागरिकों और अधिकारियों को सुरक्षित इंटरनेट प्रथाओं के बारे में शिक्षित करने के लिए जिला स्तर पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला का उद्देश्य नागरिकों के बीच जिम्मेदारी पूर्वक इंटरनेट उपयोग को बढ़ावा देते हुए विभिन्न इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित ऑनलाइन प्रथाओं, साइबर स्वच्छता, प्रमुख साइबर खतरों और प्रभावी शमन रणनीतियों के बारे में शिक्षित करना था। उक्त कार्यशाला में जिला विकास अधिकारी हरिशचंद्र प्रजापति, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तिलक सिंह, सहायक जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिव्यकीर्ति बाजपेयी, नेटवर्क इंजीनियर सुधीर कान्त वर्मा व सी0एस0सी0 मैनेजर आशीष शुक्ला के साथ विकास भवन व कलेक्ट्रेट के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। साथ ही कार्यशाला में उपस्थित रहे वी0एल0ई0 को प्रशिक्षित करते हुए निर्देशित किया गया कि वह अपने क्षेत्र के नागरिकों को सुरक्षित इंटरनेट संचालन हेतु जागरूक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *