जहांगीराबाद (सीतापुर)। रेउसा क्षेत्र के चंद्रसेनी गांव में गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्व० शंकर बक्स सिंह व स्वर्गीया कमला देवी के प्रपौत्रों कुँवर रुद्रप्रताप सिंह पुत्र शरद सिंह (मोनू भैय्या) व देवेन्द्र प्रताप सिंह के अथक प्रयासों से क्षेत्र के बुजुर्गों व महिलाओं को लगभग 396 कम्बलों का वितरण किया गया। कंबल वितरण समारोह में अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला प्रचारक बिसवां अजय जी व विभाग सेवा प्रमुख मिथिलेश जी, वरिष्ठ समाजसेवी दीपक शुक्ला, नगर सम्पर्क प्रमुख बिसवां विशाल गुप्ता, खण्ड सम्पर्क प्रमुख बिसवां अभिषेक मिश्र व रेउसा ब्लाक सद्भावना प्रमुख राज प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर देवेन्द्र प्रताप सिंह, सुरेश प्रताप सिंह, नवनीत सिंह(तानू), राजीव प्रताप सिंह,सोनू सिंह,ज्ञानू सिंह,अभय प्रताप सिंह,अखिल प्रताप सिंह, पत्रकार राकेश कुमार नंद,पंकज अवस्थी, अजीत मौर्य व शिवकुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
पूर्वजों की याद में 396 कम्बल बांटे गए
Advertisements