बिसवां (सीतापुर) । कौमी एकता के प्रतीक हजरत गुलजारशाह मेले में दिनदहाड़े गोलीबारी हुई। गोलीबारी को अंजाम देने वाले पुलिस की पकड़ से दूर हैं। विदित हो कि रविवार को गुलजार साह मेले के सचिव सैयद हुसैन कादरी मेले के पंडाल में खड़े थे तभी उनकी कुछ लोगों से कहासुनी हुई। तभी उन लोगों ने गोलीबारी को अंजाम दिया। श्री कादरी ने उक्त व्यक्तियों के खिलाफ कोतवाली बिसवां में तहरीर दी है तथा कार्यवाही करने की मांग की है।
Advertisements